Tuesday, September 17, 2024
Homeबिहारआज नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने के...

आज नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की आज पहली बैठक हो रही है. जहां सीएम की अध्यक्षता में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत सभी 8 मंत्री मौजूद रहेंगे. आज की मीटिंग में बिहार विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी.

नीतीश के साथ 8 मंत्रियों ने ली शपथ

रविवार की शाम 5 बजे राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. नीतीश नौवीं बार सीएम बने हैं. उनके साथ बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं, जबकि प्रेम कुमार को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

हम और निर्दलीय विधायक भी मंत्री बने

वहीं, जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार मंत्री बने हैं. इसके अलावे जीतनराम मांझी के बेटे और हम प्रमुख संतोष कुमार सुमन की मंत्रिपरिषद में वापसी हुई है, जबकि निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी मंत्री बने हैं. हालांकि अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि आज इन मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो जाएगा.

Bihar Politics: सरकार बनते ही एक्शन में BJP, RJD के इस बड़े चेहरे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

5 से 29 फरवरी तक विधानसभा का सत्र

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद रविवार को ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी हम लोग कर लेंगे. विधानमंडल सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा. इसी बीच 6 फरवरी को बिहार का बजट भी पेश होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News