बिहार

बिहार में ठंड से पांच लोगों की मौत, मरने वालों में दो बच्चे, एक सिपाही की भी गई जान

बिहार में भीषण ठंड पड़ रही है. पारा रोज लुढ़क रहा है. शीतलहर और कंपकपी से लोगों का बुरा हाल है. गर्म कपड़े हांड़ कंपाने वाली ठंड में नाकाफी साबित हो रहे हैं. बिहार में ठंड अब जानलेवा भी साबित हो रहा है. बुधवार को ठंड लगने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर, लखीसराय, बक्सर, गोपालगंज और छपरा में ठंड लगने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं जबकि बिहार पुलिस के एक जवान की भी जान गई है.

लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में एक छात्र पार्थना के दौरान बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद उसे आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक पहली कक्षा का छात्र था. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक छात्र की ठंड से मौत हो गई.

छठी के छात्र कुर्बान की ठंड ने ली जान

मुजफ्फरपुर के बोचहां मध्य विद्यालय राघो मझौली में पढ़ने वाले छात्र मो. कुर्बान सुबह स्कूल गया. लगभग दस बजे वह कांपता हुआ घर लौटा और परिजनों से बोला कि उसे बहुत ठंड लग रही है. घरवाले उसे कंबल में लपेटकर डॉक्टर के पास ले जा रहे थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में स्कूल के हेडमास्टर उमेश प्रसाद सिंह ने बताया की प्रार्थना में शामिल होने के बाद कुर्बान क्लास में गया था. ठंड ज्यादा होने से उसकी हालत बिगड़ गई. इसके बाद वह स्कूल से घर चला गया. कुछ देर बाद उसके मौत की खबर मिली.

खेत से पटवन कर लौटे किसान की मौत

वहीं बिहार के बक्सर में किसान चन्द्रदीप राम की ठंड से मौत हो गई. चन्द्रदीप राम खेतों में सिंचाई करके घर लौटे तो उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. सारण जिले में भी 52 वर्षीय नागेश्वर ठाकुर की मौत ठंड की वजह से हो गई. बिहार के गोपालगंज के शंभू राय जो पुलिस लाइन डेहरी में पदस्थापित थे उनकी भी जान ठंड ने ले ली. बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि ठंड लगने की वजह से उनकी जान गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button