पटना: 9 महीने बाद आज यानी 23 दिसंबर को मनीष कश्यप (Manish Kashyap) जेल से बाहर आए हैं. उनके समर्थकों ने जेल से निकलते ही उनका भव्य स्वागत किया. महिलाएं उनकी आरती उतारती दिखीं. समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर मनीष का स्वागत किया. बता दें कि यूट्यूबर पटना की बेऊर जेल से रिहा हुए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है.
‘बिहार में बहुत सारे कंस हैं ‘
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) 9 महीने के बाद जेल से बाहर आए हैं. इसपर उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई, इसी कारण मैं 9 महीने जेल में रहा. बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए मनीष ने कहा कि प्रदेश में बहुत सारे कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की थी. उन्होंने आगे कहा कि भगवान कृष्ण भी जेल में जन्म लिए थे.
राजनीति में आने पर यह कहा
मनीष ने कहा कि उन्हें सजा कोर्ट ने नहीं, बल्कि नेताओं ने दी. कोर्ट ने उलटा नेताओं द्वारा लगाए एनएसए को हटाया. उन्होंने कहा कि मैं सबकी उम्मीद को पूरा करूंगा. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो अब राजनीति में आएंगे, तो इसपर मनीष ने कहा कि मैं बिहार को बदलने के लिए इनके बीच रहकर पत्रकारिता करूंगा. आगे मनीष ने कहा कि मेरे दादा जी के नाम पर घर की कुर्की कर दी गई, यहां कंस की सरकार है. उन्होंने कहा कि वो (बिहार सरकार) मुझपर फिर से कार्रवाई कर सकती है.
इस कारण थे जेल में
मनीष कश्यप सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में जेल गए थे. बिहार के मजदूरों का फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. वहीं, गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद मनीष को बिहार लाया गया था. बता दें कि उनके खिलाफ तमिलनाडु और बिहार में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।