मुजफ्फरपुर

बिहार: मां के सामने बेटी से गैंगरेप, पंचायत में धमकी मिली… 5 महीने बाद दर्ज हुई FIR

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्रा से उसकी मां के सामने दो युवकों ने चाकू के बल पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. छात्रा सब्जी खरीदकर मां के साथ घर लौट रही थी . इस दौरान दो युवक मां बेटी को चाकू की नोक पर लीची गाछी (लीची के बगीचे) में घसीटते हुए ले गए. इसके बाद दोनों युवक ने पीड़िता की मां को लीची के पेड़ में बांध दिया. फिर दोनों युवक ने छात्रा की मां के सामने ही बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.

हद तो तब हो गई जब गांव के पंचायत ने पीड़िता और उसकी मां को थाने जाकर शिकायत करने पर गांव से बाहर कर देने की धमकी दी. मां बेटी ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत जब थाने में करनी चाही तो दबंगों ने उन्हें रोका और पंचायत में फैसला करने की बात कही. इसके बाद पंचायत में पीड़िता और उसकी मां से कहा कि अपना मुंह बंद रखो कोई केस मुकदमा नहीं होगा. अगर थाने में शिकायत की तो गांव से निकाल दिया जाएगा. शिकायत की तो जीना मुश्किल कर दिया जाएगा.

पांच महीने बाद थाना पहुंचा मामला

गांव के दबंग की भय से दोनों मां बेटी पांच माह तक चुप रही. वह थाने जाने की हिम्मत नहीं कर पाई. इस दौरान पीड़िता का पढ़ाई लिखाई सब छूट गया. वारदात के बाद छात्रा हर दिन तिल कर मरती रही कुछ दिनों के बाद फिर से दोनों अरोपी ने उसे तंग करना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा गुरुवार को अहियापुर थाने पहुंच गई और थानेदार रोहन कुमार से आपबीती सुनाई.इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने रेप के आरोप में दो युवक और पंचायत करने वाले पांच दबंग को नामजद आरोपी बनाया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया है कि 3 अगस्त 2023 की घटना है.मेरे साथ हुई ज्यादती के बाद जब माता-पिता थाने में एफआईआर दर्ज कराने जा रहे थे तब गांव के दबंग लोगों ने घर बुलाकर कहा कहीं नही जाना है पंचायत में फैसला करेंगे. 4 अगस्त को पंचायत हुई वहां दबंग के भय के कारण उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. धमकी दी गई कि कोई मदद नहीं करेगा. जो आगे बढ़ेगा उसके हाथ पैर तोड़ देंगे. वही मामले में थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button