बिहार

शपथ ग्रहण के बाद नीतीश का बड़ा बयान, बोले- ‘जहां थे, वहीं आ गए’ बताया कौन बनेगा डिप्टी सीएम

पटना. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश ने कहा कि ‘बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हम बीजेपी के साथ पहले भी थे. हम जहां थे, वहीं पर फिर से आ गए. अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं.’

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘मेरे साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे. एक विजय सिन्हा और दूसरे सम्राट चौधरी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी से अलग हुए थे, अब मिलकर काम करेंगे.’

‘तेजस्वी ने कहा है कि जेडीयू 2024 तक खत्म हो जाएगा?’ इस सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘हम बिहार के विकास के लिए काम करते रहेंगे. हम यही कर रहे थे. तेजस्वी कुछ नहीं कर रहे थे. अब हम जहां थे, वहीं पर फिर से आ गए हैं.

Bihar Weather News: बिहार से सर्दी की कीजिए विदाई और इस डेट से समेट लीजिए रजाई, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button