बिहार

Petrol Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में आई कमी, जानें क्या है आपके शहर का रेट?

Petrol Diesel Price Today: बिहार में आज 13 जनवरी यानी शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल के दाम में 16 और डीजल के रेट में 15 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.17 रुपये और डीजल की कीमत 95.82 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी पेट्रोल के दाम में 6 पैसे और डीजल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये और डीजल का दाम 94.09 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का दाम

मुजफ्फरपुर -107.98 रुपये, भागलपुर- 108.14 रुपये, गया-108.31 रुपये, दरभंगा-107.75 रुपये, किशनगंज-109.60 रुपये, मधुबनी-108.68, भोजपुर-108.28 रुपये, समस्तीपुर-107.45 रुपये, सिवान-108.37 रुपये, पूर्णिया-108.82 रुपये, वैशाली -107.53 रुपये, औरंगाबाद-108.75 रुपये, बांका-108.14 रुपये.

जिले में डीजल का रेट

मुजफ्फरपुर -94.70 रुपये, भागलपुर-94.86 रुपये, किशनगंज- 96.23 रुपये, गया-95.04 रुपये, दरभंगा-94.49 रुपये, मधुबनी-95.36 रुपये, भोजपुर-95.00 रुपये, समस्तीपुर-94.21 रुपये, सिवान-95.09 रुपये, पूर्णिया-95.50 रुपये, वैशाली -94.29 रुपये, औरंगाबाद- 95.45 रुपये, बांका-94.85 रुपये.

कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा तेल की कीमत रोजाना जारी की जाती है. ये दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आए बदलाव पर आधारित होता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम जारी किया जाता था, इसलिए हर महीने 1 और 16 तारीख को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को मिलता था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button