बिहार

बिहार: वृंदावन से आए संत पर तान दी पिस्टल, मंच पर भागवत कथा सुना रहे थे बाबा, फिर…

बिहार के मधेपुरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां भागवत कथा सुना रहे संत पर एक शख्स ने मंच पर चढ़कर पिस्टल तान दी. वृंदावन से आए प्रवचनकर्त्ता संत शिवा शास्त्री जब भागवत कथा सुना रहे थे तब एक शख्स मंच पर चढ़ गया और संत के आसन के पीछे से चक्कर लगाते हुए वह उनके सामने पहुंचा और उनपर पिस्टल तान दी, इसके बाद संत अवाक रह गए. वह बुरी तरह से डर गए. उन्होंने पिस्टल वाले शख्स को पकड़ने की कोशिश की इस कोशिश में वह गद्दी से नीचे गिर गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने प्रवचनकर्त्ता को किसी तरह बदमाशों से बचाया. पिस्टल तानने वाले शख्स की पहचान इसराइन निवासी पिंटू सिंह उर्फ रणधीर सिंह के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस कृत्य को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. संत पर पिस्टल तानने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मधेपुरा में 24 जनवरी को भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर मंच पर चढ़ गया और प्रवचनकर्त्ता पर पिस्टल तान दिया. मंच पर संत के उपर पिस्टल ताने शख्स को देखकर वहां अफरातफरी मच गया. इसके बाद ग्रामीणों ने और आयोजन समिति के लोगों ने प्रवचनकर्त्ता को किसी तरह उनके चंगुल से बचाया. घटना जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के इसराइन कला पंचायत वार्ड चार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर की है.

अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपी

घटना की सूचना कुमारखंड पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पिंटू सिंह को दो देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. मामले में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन कर रहे प्रवचनकर्त्ता पर हमला करने वाले पिंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है.

वहीं इस घटना के बारे में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने कहा- भागवत कथा के दौरान एक शख्स ने प्रवचनकर्त्ता के साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है और वह 2021 में एक हत्याकांड में जेल जा चुका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button