बिहार

बिहार में बवाल, बजरंगबली की मूर्ति को पहुंचाया गया नुकसान, सड़क पर उतरे लोग

बिहार के कटिहार में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर में विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है. मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और मनिहारी- कटिहार सड़क को तेरासी टोला के पास जाम कर दिया.

लोगों के सड़क जाम करने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जाम हटाने की कोशिश करने लगी. लेकिन आक्रोशित लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बिना सड़क से हटने के लिए तैयार नहीं थे.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनिहारी थाना क्षेत्र के नया टोला मनोहरपुर वार्ड नंबर-16 और महियारपुर (लखपुरा) स्टेशन के पास मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद बुधवार को गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक और सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

मंदिर के सामने पुलिस तैनात

तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. क्षतिग्रस्त प्रतिमा वाली जगह पर पुलिस की तैनाती की गई है. इधर मंदिर कमेटी ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी. मौके पर मौजूद एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी शैलेश प्रीतम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और किसी तरह जाम हटवाया. इसके साथ ही एहतियातन वहां पुलिस को तैनात किया गया है. स्थिति अब नियंत्रण में है. पुलिस लगातार वहां पेट्रोलिंग कर रही है.

माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

मामले में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की बात सामने आई. इसके बाद जिला प्रशासन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की तो मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आई है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. हालात काबू में हैं, पुलिस को तैनात किया गया है. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button