DESK: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए सभी प्लेटफॉर्म्स पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। इन टीवी स्क्रीन पर रेलगाड़ियों के बारे में जानकारी दी जाती है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी यात्रियों की नजरें शर्म से झुक गई। यहां स्टेशन पर लगी स्क्रीन पर अचानक एक अडल्ट पॉर्न वीडियो चलने लगा। यात्रियों ने रेलवे को इसकी शिकायत की, तब जाकर इसको रोका गया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शर्मिंदगी वाली घटना को लेकर विज्ञापन एजेंसी पर आरपीएफ पोस्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
दरअसल, पटना रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्रियों को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब तीन मिनट तक सभी टीवी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने लगा। वीडियो और फिल्मों के प्रसारण का ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने तुरंत उनसे संपर्क किया और प्रसारण बंद करवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पहले भी हुई हैं कई घटनाएं
पटना रेलवे स्टेशन पर लगी टीवी स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस प्रकार की घटना सामने आ चुकी है। इस प्रकार के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। 2017 में दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर भी अचानक पॉर्न वीडियो चल गया था। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।