बिहार

Train News: बिहार में यहां 6 ट्रेनें हुई रद्द, 12 ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, यह ट्रेन हुई रद्द, इसका बदला रुट, देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम चंपारण. नरकटियागंज से वाया बेतिया, मोतीहारी तथा मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ियों को प्री-एनआई और नन-इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 21 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार कि तरफ से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत रेलवे का कार्य जारी है. जिस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के रूट परिवर्तन का फैसला लिया गया है. जानिए किस ट्रेन को रद्द और किसका रूट बदला गया है.

16 से 23 जनवरी के बीच पूरा होगा कार्य

इस रेलखंड में जीवधारा, मोतिहारी यार्ड और सेक्शन में प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जा रहा है. जिसको 16 जनवरी से 23 जनवरी के बीच पूरा किया जाना है. पहले प्री-एनआई का कार्य 16 जनवरी से 17 जनवरी तक, एनआई का कार्य 18 जनवरी से 19 जनवरी तक तथा पोस्ट एनआई का कार्य 20 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाना है. चल रहे इस कार्य को लेकर आधा दर्जन सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट परिवर्तन कर चलाया जा रहा है.

यह ट्रेन हुई रद्द, इसका बदला रुट

बता दें कि 21 जनवरी तक नरकटियागंज से वाया बेतिया, मोतिहारी व मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 05257, 05258, 05259, 05260, 15215, तथा 15216 को रद्द कर दिया गया है. जबकि 17 जनवरी से 19 जनवरी तक गाड़ी संख्या 12557 व 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को नरकटियागंज वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी व रक्सौल रूट से चलाने का निर्देश पारित किया गया है.

ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15211 व 15212 जननायक एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19037 व 19038 अवध एक्सप्रेस समेत गाड़ी संख्या 12211, 12212, 13021 तथा 13022 का परिचालन सीतामढ़ी, रक्सौल वाया सुगौली वबेतिया होते हुए किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button