देश

Post office time deposits Scheme: जबरदस्त है ये Post Office स्कीम, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा और ब्याज ही मिलेगा 2 लाख, देखें कैसे

Post office time deposits Scheme. अब पहले वाला जमाना चला गया लोगों को निवेश करने के लिए खास स्कीम नहीं मिलती थी, जिससे पोस्ट ऑफिस के यहां पर जबरदस्त कमाई का मौका मिल रहा है। खास बात ये हैं कि यहां पर लोगों का पैसा डूबता नहीं और सरकार के द्धारा तय किया गया ब्याजदर मिलता है। पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में और को छोटे-छोटे निवेश पर 7 लाख रुपए का फंड बनाने का मौका मिल रहा है।

दरअसल यहां पर बात हो रही है, पोस्ट ऑफिस के स्कीम डाकघर सावधि जमा योजना (Post office time deposit Scheme) के बारे में जिससे लोग इसमें कोई भी व्यक्ति अपना खाता ओपेन करा सकता है। मौजूदा समय में लोगों के लिए ऐसी खासनिवेश स्कीम करना काफी मुश्लिक होता है, जिससे पैसा सुरक्षित भी रहे और सरकार के द्धारा तय किया गया ब्याजदर भी मिले।

अगर आप ऐसी सरकारी स्कीम को सर्च कर रहे हैं, जिससे बंपर कमाई हो, तो आप के लिए डाकघर सावधि जमा योजना (Post office time deposit Scheme) एक खास स्कीम है, जिसमें सरकार के द्धारा  6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी का ब्याजदर दिया जा रहा है।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ऐसे बन जाएगा 7 लाख का फंड

यहां पर हम मान लेते हैं कि कोई व्यक्ति इस पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में पांच साल के लिए 5 लाख रुपए निवेश करता हैं, तो यहां पर पोस्ट ऑफिस में 5 साल बाद ब्‍याज सहित ₹7,24,974 मिलेंगे, जिसमें ₹2,24,974 ब्‍याज का ही फंड हो जाएगा।

अगर आप तीन साल के लिए निवेश करना हैं, तो आपको इस स्कीम के मैच्‍योर होने पर ₹6,17,538 मिलेंगे, जिससे ग्राहकों को इसमें 500000 रुपये मूलधन और ₹1,17,538 ब्‍याज के होंगे।

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट की ये रही खास जानकारी

  1. पोस्ट ऑफिस में 5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट में टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।
  2. न्‍यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है।
  3. कोई भी व्यक्ति इस में शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म इनवेस्‍टमेंट के लिए निवेश कर सकता है।
  4. पोस्‍ट ऑफिस इस टाइम डिपॉजिट में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे लगाने का मौका देता है।
  5. इसमें देश का नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है।
  6. इस स्कीम मे 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम अभिवावक टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोल सकते हैं।

Lpg Cylinder Price: 1 फरवरी सिलेंडर उपभोक्ताओं की होगी बल्ले-बल्ले, कीमतों पर होगा बड़ा फैसला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button