देश

BIG BREAKING: नक्सलियों ने जवानों पर तड़ातड़ बरसाईं गोलियां, 3 जवान शहीद-14 घायल, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया

Naxalite Attack:  छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर है. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि, 14 जवान घायल हैं. इस मुठभेड़ में 4 जवानों को गोली लगी. एक जवान को बुलेट लगी, जबकि बाकी जवान बीजीएल (देशी बम) के छर्रे से घायल हुए.

घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया. जवानों का इलाज रायपुर में किया जाएगा. बता दें, 30 फरवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में दस्तक दी. उनकी दस्तक होते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दरअसल, नक्सली नहीं चाहते कि सुरक्षाबल इस इलाके में कैंप स्थापित करें. जिस जगह मुठभेड़ हुई वो वही जगह है जहां 22 जवान शहीद हुए थे.

गौरतलब है कि, जवान जिला मुख्यालय से करीब 120 किमी दूर नक्सल प्रभावित इलाके टेकलगुड़ा में कैंप स्थापित करने पहुंचे थे. दोपहर करीब 12 बजे नक्सलियों ने उन पर चौतरफा हमला बोल दिया. उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे. उनसे वे जवानों पर तड़ातड़ गोलियां चलाने लगे. कैम्प की सुरक्षा में लगे कोबरा और एसटीएफ के जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी की.

यह गोलीबारी शाम 4 बजे होती रही. बता दें, सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों का नया कैंप आज ही खोला था. कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान कैंप के नजदीक जोनागुडा-अलीगुडा की ओर गश्त करने निकले. इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. साल 2021 में इसी जगह पर नक्सलियों के एंबुश में फंसकर 23 जवान शहीद हुए थे.

नक्सली को भेजा जेल

दूसरी ओर, सुकमा जिले से ही स्थायी वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. यह नक्सली जिले के भेजी इलाके में सक्रिय था. आरोप है कि यह नक्सली दो जवानों की हत्या में शामिल था. आरोपी पिछले 4 से 5 सालो से नक्सल संगठन में सक्रिय था. पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button