करियर

बिहार बोर्ड का बड़ा फैसला: ये छात्र नहीं दे सकेंगे इंटर का प्रैक्टिकल एग्‍जाम, परीक्षा समिति ने रद्द किया एडमिट कार्ड

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक सख्त निर्णय लेते हुए इंटर में नामांकन रद्द होने वाले परीक्षार्थियों के इंटर की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। लगातार अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा विभाग की ओर से काफी संख्या में इंटर के परीक्षार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। समिति ने कहा कि वैसे सभी विद्यार्थी, जिनका नामांकन पंजी से नाम काट दिया गया है, उनका समिति के स्तर से निर्गत इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र निरस्त कर दिया गया है।

प्रायोगिक परीक्षा के केंद्राधीक्षक एवं सभी प्लस टू स्तरीय शिक्षण संस्थान के प्रधान एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को समिति ने निर्देश जारी कर कहा है कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं कराया जायेगा।

सभी विद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी

सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के नामांकन रद्द किये गये विद्यार्थियों की सूची सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में समिति ने सभी विद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया है।

समिति ने कहा है कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 26 दिसंबर को ही एडमिट कार्ड जारी किया गया था। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए छात्रों को 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है।

Bihar Crime: पति-पत्नी बताकर डांसर के साथ लिया कमरा, चिकन लॉलीपॉप मंगाया…फिर मार दी गोली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button