करियरबिहार

Bihar Board Exam 2023 Time Table: बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी, जानें कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Bihar Board Exam 2023 Time Table: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. टाइम टेबल बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट bseb.secondary.biharboardonline.com के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षाओं के साथ सेट 2024 और डीएलएड 2024 और आईटीआई 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी जारी की गई है.

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी से पहले सप्ताह से शुरू होगी. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. वहीं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने इसकी जानकारी साझा की है.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 डेटशीट

जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन 1 फरवरी 2024 से किया जाएगा और 12 फरवरी को परीक्षा समाप्त होगी. पहली पाली में एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक किया जाएगा. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी. वहीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा. एडमिट कार्ड 21 फरवरी को जारी किया जाएगा.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 डेटशीट

BSEB की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होकर 23 फरवरी 2024 तक चलेंगी. वहीं इंटरनल एसेसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक किया जाएगा.

Bihar Board Calendar ऐसे चेक करें

  1. बिहार बोर्ड वार्षिक कैलेंडर चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- bseb.secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद BSEB Annual Calendar 2024 के लिंक पर जाना होगा.
  4. कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
  5. इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें.

BSEB Annual Calendar 2024 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

कब होगी सेट 2024 की परीक्षा ?

बिहार बोर्ड की ओर सेट परीक्षा का आयोजन दो बार किया जाएगा. पहली बार परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 20 मार्च 2024 तक संभावित है. वहीं दूसरी बार परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक निर्धारित है. वहीं बोर्ड ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2024 और डीएलएड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण करने की डेट जारी की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button