करियर

बिहार में नहीं मिल रहे इस सब्जेक्ट के टीचर, घटाई गई सीटें, परीक्षा जनवरी में

बिहार में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जोरों पर हैं. साल 2023 में बिहार में शिक्षकों के लाखों पदों पर भर्तियां हो रही हैं. हाल ही में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का रिजल्ट (BPSC TRE 2 Result 2023) जारी किया गया. बिहार में जहां एक ओर लाखों शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं, वहीं एक खबर यह भी सामने आई है कि राज्य में संस्कृत के टीचर नहीं मिल रहे हैं.

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (BSSB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, साल 2023 में लगभग 18000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमे बार मात्र 10000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पिछले कई बार से उम्मीदवारों की संख्या लगातार घटी है. ऐसे में बोर्ड की तरफ से सीटें घटा दी गई हैं.

आवेदन की तारीख बढ़ी

बिहार में संस्कृत शिक्षकों की भर्ती के लिए मध्यमा परीक्षा में छात्रों की कम संख्या देखते हुए एक बार फिर परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई गई है. छात्र 30 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा 19 से 23 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी. जनवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी होगा.

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (BSSB) सचिव अमर भूषण ने सभी प्रभारी प्राचार्यों को केवल एक स्कूल का प्रभारी बनाने का आदेश जारी किया है. बता दें कि राज्यभर में कुल 652 संस्कृत विद्यालय हैं. इसमें 25 फीसदी विद्यालाय प्रभारी प्राचार्य पर चल रहा है. एक प्राचार्य नौ स्कूलों के प्रभार में पिछले कई साल से संस्कृत स्कूल प्रभारी प्राचार्य के भरोसे है.

हटाए जाएंगे प्रभारी

बोर्ड सचिव ने कहा कि जो प्राचार्य एक से अधिक स्कूलों के प्रभारी हैं, उन्हें एक ही स्कूल के प्रभार में रहना है. शेष विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य से त्यागपत्र देना होगा. जो प्राचार्य इसका पालन नहीं करेंगे उनका वेतन अगले आदेश तक बंद रहेगा.

हर साल परीक्षार्थियों की संख्या कम होती जा रही है. इसको देखते हुए बोर्ड ने अतिरिक्त प्राचार्य को प्रभारी से हटाने का निर्णय लिया है. जो प्रभारी सात से आठ स्कूलों में प्रभारी बने हुए है. बोर्ड के अनुसार अब एक प्राचार्य अतिरिक्त एक अन्य स्कूल के प्रभारी प्राचार्य रह पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button