Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी 3 टेस्ट मैच को लेकर अभी काफी कन्फ्यूजन है. क्योंकि लंबे इंतज़ार के बावजूद अभी तक टीम इंडिया का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. ये कन्फ्यूजन खिलाड़ियों की फिटनेस की वजह से भी हुआ है, हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर फिट नहीं हैं और शायद आखिरी तीन मैच से बाहर हो सकते हैं. लेकिन अब दावा है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया है.
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट को सूचना दी थी कि दूसरे टेस्ट के आखिरी दो दिन में उन्हें बैक स्पैज़्म की तकलीफ हुई है जिसकी वजह से शायद वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया, लेकिन मेडिकल टीम ने श्रेयस अय्यर को खेलने के लिए पूरी तरह से फिट बताया है.
अच्छी फॉर्म में नहीं हैं श्रेयस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ही एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जो अभी तक सीरीज़ में कोई बेहतर पारी नहीं खेल पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं. श्रेयस अय्यर ने पहले टेस्ट में 35 और 13, जबकि दूसरे टेस्ट में 27 और 29 ही रन बनाए थे. इस सीरीज़ में अय्यर की आलोचना हो रही है, क्योंकि उनकी बल्लेबाज़ी खासकर तेज़ गेंदबाज़ी के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है.
श्रेयस अय्यर को पहले भी बैक में तकलीफ हो चुकी है, फिर चाहे वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हो या फिर अन्य मैच में हो. पिछले साल अप्रैल में श्रेयस अय्यर ने बैक सर्जरी भी करवाई थी, जिसकी वजह से वो आईपीएल से बाहर हुए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तान बनाना पड़ा था. अब हर किसी को इंतज़ार टीम के ऐलान का है, जो शुक्रवार-शनिवार को हो सकता है.
बता दें कि श्रेयस अय्यर के अलावा नज़र केएल राहुल, रवींद्र जडेजा पर भी टिकी है. दोनों अभी एनसीए में हैं और उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. वहीं अगर बात विराट कोहली की करें तो उनकी वापसी संभव नहीं है और आखिरी तीनों टेस्ट से ही वो निजी कारणों की वजह से बाहर हो सकते हैं.