क्रिकेट

पिछले 10 साल से भारत को ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट में मिली निराशा, इन टीमों ने तोड़ा ट्रॉफी का सपना

Indian Cricket Team: भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद से टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछले 10 सालों में ICC टूर्नामेंट में भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया खिताब नहीं जीत पाई है।

इन टीमों ने तोड़ा सपना 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली थी। फाइनल मुकाबले में युवराज सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और वह टीम इंडिया की हार में सबसे बड़े विलेन साबित हुए। फिर वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हार का सिलसिला यहीं नहीं रूका। जब भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से साथ विकेट से हार झेलनी पड़ी। इन तीनों ही ICC टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

कोहली की कप्तानी में मिली हार 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कोई भी खिलाड़ी दमदार खेल नहीं दिखा पाया। सिर्फ हार्दिक पांड्या ने ही 77 रनों की पारी खेली। इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर खिताब का सपना तोड़ दिया। फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

पिछले 10 सालों में ICC टूर्नामेंट्स में भारत को इन टीमों से मिली हार: 

टी20 वर्ल्ड कप 2014 फाइनल- श्रीलंका

वनडे वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल- ऑस्ट्रेलिया
टी20 वर्ल्ड कप 2016 सेमीफाइनल- वेस्टइंडीज
चैपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल- पाकिस्तान
वनडे वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल- न्यूजीलैंड
WTC फाइनल 2021- न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल- इंग्लैंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button