क्राइम

दहेज में मांगे 5 लाख… नहीं दिए तो देवरों ने भाभी से किया रेप, फिर घर से निकाला

शादी-शुदा जीवन में दहेज किसी अभिशाप से कम नहीं होता. दहेज अच्छे-अच्छे रिश्तों की नींव को जड़ से हिला देता है. लोग पैसे के लालच में आकर ना जाने क्या-क्या कर बैठते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से, जहां ₹500000 का दहेज ना लाने पर एक विवाहिता के साथ मानवता की सारे हदें पार कर दी गईं.

यूपी के गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के दहेज में ₹500000 नहीं लाने पर उसके दो देवरों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब मामले में महिला ने विरोध किया तो ससुराल के लोगों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शादी में दिया भरपूर दहेज

विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल खोराबार थाना क्षेत्र के लालपुर टीकर गांव में है. शादी के समय उसके पिता ने भरपूर दान- दहेज दिया था. ससुराल आने पर कुछ दिन तो सब ठीक-ठाक चला, लेकिन बाद में ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. वह बार-बार ₹5 लाख और लाने की मांग करने लगे. दहेज के लिए ससुराल वाले उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे. ऐसे में उसके पति ने उसे उसके मायके भेज दिया.

ननद की शादी के बाद बढ़ गई प्रताड़ना

इस दौरान पति वहां आते-जाते थे. इसी बीच महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया. ससुराल में जब ननद की शादी पड़ी तो पति उसे मायके से लेकर आए. शादी समारोह बीतने के बाद फिर से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. पति मुंबई में रहकर काम करते हैं. ननद की शादी के बाद जब वह वापस चले गए तो घर में महिला की प्रताड़ना बढ़ गई. आए दिन ससुराल के लोग उसे पीटते थे.

देवरों ने किया दुष्कर्म

उसने आगे बताया की मेरे प्रति दोनों देवर की नजर बुरी थी. वह मौका देखकर मुझसे छेड़खानी करते थे. मेरे विरोध करने पर सास, ससुर, ननद और देवर सभी लोग प्रताड़ित करते थे. ऐसे में मौका देखकर के दोनों देवर ने बारी- बारी से मेरे साथ दुष्कर्म भी किया. मैंने इसका विरोध किया और पति को यह बात बताई तो वह भी मुझसे नाराज हो गए. ऐसे में दोनों देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया तो ससुराल के लोगों ने मुझे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

पूरा परिवार गिरफ्तार

महिला का आरोप है की पति बाहर तो थे लेकिन इस काम में उनकी भी सहमति थी. ऐसे में वह मायके आ गई. महिला ने पुलिस को बताया की उसने अपनी पीड़ा मायके वालों को बताई तो उन लोगों की सलाह पर पुलिस के पास पहुंची. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर से अपनी पीड़ा बताई. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर खोराबार पुलिस ने पति विजय, ससुर रामप्रीत, सास सुखपति, देवर इंद्रजीत और बृजेश और ननद सब्या के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों देवरों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा कुछ दिन पहले ही दर्ज हो चुका है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button