Monday, September 16, 2024
Homeक्राइमKidnapping In Patna: पटना में 4 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV...

Kidnapping In Patna: पटना में 4 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस

पटना : बिहार की राजधानी पटना में चार साल की बच्ची का अपहरण हो गया है. परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया है. मामले में तफ्तीश की जा रही है. बच्ची के पिता ने बताया कि पुरानी दुश्मनी को लेकर ही गांव के लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण किया है.

पटना में चार साल की बच्ची का अपहरण

जानकारी के अनुसार, पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ कठौतिया गांव से बच्ची का अपहरण किया गया है. इस अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार से मासूम को अगवा किया गया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है. बच्ची के अपहरण होने के बाद परिवार में डर का माहौल बना हुआ है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर के बाहर खेल रही मासूम को किया अगवा

बताया जाता है कि मासूम अपनी नानी घर आई हुई थी. वह बाहर में खेल रही थी. इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. परिवार के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मनेर थाना की पुलिस को दी. पुलिस मामला दर्ज करते हुए बच्ची के सकुशल बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस बीच एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है.

”बच्ची का अपहरण हुआ है. बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस तीन जिलों में छापेमारी कर रही है. परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस कारवाई में जुटी हुई है.”- संजय शंकर, मनेर थानाध्यक्ष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News