Tuesday, September 17, 2024
Homeदेशसदैव अटल स्मारक पर PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत इन नेताओं...

सदैव अटल स्मारक पर PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत इन नेताओं ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

Atal Bihar Vajpayee Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत तमाम राजनेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बीजेपी देशभर में पार्टी मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि सभा और कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली के सदैव अटल स्मारक पर भी तमाम राजनेता पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

बीजेपी अध्यक्ष ने भी दी श्रद्धांजली

अटल बिहारी बाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सदैव अटल स्मारक पहुंचे और पूर्व पीएम बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सदैव अटल पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.

उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ ने भी किया नमन

वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पहुंचे.

निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

तीन बार पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी

बता दें कि अटल बिहारी बाजपेपी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. पीएम के रूप में उनका सबसे छोटा कार्यकाल 13 दिन का रहा. पहली बार वह 1996 में प्रधानमंत्री बने. उनकी सरकार सिर्फ 13 दिनों के बाद ही गिर गई. उसके बाद 1998 से 1999 के बीच वह एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने लेकिन इस बार उनकी सरकार 13 महीने तक ही चल पाई. उसके बाद 1999 से 2004 तक वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री रहे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News