Monday, September 16, 2024
HomeबिहारBihar Budget Session: 10 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र,...

Bihar Budget Session: 10 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र, 12 को पेश होगा बिहार का बजट

Bihar Budget Session: विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. यह बजट सत्र 10 फरवरी से लेकर 1 मार्च फरवरी तक चलेगा. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 10 फरवरी को दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. 10 फरवरी को सुबह 11:30 बजे संयुक्त सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन में पहले ही दिन पेश किया जाएगा. 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी जबकि बिहार सरकार का बजट 12 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा.

10 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलने वाले विधानसभा सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे. इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में एक दिन की चर्चा होगी. साथ ही साथ बिहार सरकार के बजट पर भी सदन में चर्चा होगी अलग-अलग लेखानुदान मांगों पर भी सदन में चर्चा होनी है. राज्यपाल द्वारा स्वीकृत विधायकों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और नए बिल भी पेश हो सकते हैं.

नए विधानसभा अध्यक्ष का होगा चयन

बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कयास कई तरीके के लगाए जा रहे थे ,क्योंकि महागठबंधन की सरकार में बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी से ही होनी थी. लेकिन सरकार बदलने के बाद अब 10 फरवरी से विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी. सत्र के पहले दिन ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है उसे पर वोटिंग होगी और उसी दिन नए विधानसभा अध्यक्ष का चयन भी किया जाएगा.

बिहार विधानसभा का यह बजट सत्र काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इस बार उम्मीद है की एक बार फिर तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में सदन में मौजूद होंगे तो वहीं मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिंह पहली बार दूसरी ओर मौजूद होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News