Monday, September 16, 2024
HomeदेशBreaking News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्‍ली पुलिस की क्राइम...

Breaking News: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, क्‍या है पूरा मामला?

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आने वाले दिनों में मुश्किलें ओर बढ़ने वाली हैं. दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज मुख्‍यमंत्री केरजीवाल के घर पहुंची. सीएम को एक मामले में नोटिस जारी करने के लिए क्राइम ब्रांच ने आज उनके घर पर दस्‍तक दी. एक एसीपी के नेतृत्‍व में गठित टीम इस सीएम आवास पहुंची. यह टीम अभी सीएम हाउस में ही मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. 7 विधायकों को संपर्क किया गया, 21 को तोड़ने की प्लानिंग बीजेपी बना रही है.

दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से आरोप लगाया था कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. 7 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई. हम सही वक्त आने पर एक ऑडियो क्लिप जारी करेंगे. सीएम पहले ही प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले में लगातार घिरते नजर आ रहे हैं. ईडी उन्‍हें पांच नोटिस भेज चुकी है लेकिन वो अबतक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

बता दें कि बीते दिनों दिल्‍ली बीजेपी के अध्‍यक्ष दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर से मिलने पहुंचे थे. उनके साथ राजधानी के सभी सांसद और पूर्व मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद थे. उन्‍होंने सीएम केजरीवाल द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की तुंरत एक एसआईटी बनाकर जांच करने की मांग की थी. माना जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम इसी सिलसिले में तफ्तीश के लिए सीएम हाउस पहुंची है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News