देश

Chhath Special Train List: दिवाली-छठ पर अभी भी नहीं मिला ट्रेन का टिकट तो न हों परेशान, 6 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

Chhath Special Train List : दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी ट्रेन के टिकट की है. इस परेशानी को देखते हुए रेलवे अब तक कई स्पेशल ट्रेनों का चलाने का ऐलान कर चुकी है. इसी कड़ी में इंडियन रेलवे की तरफ से और 6 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों के ऐलान के बाद दिवाली और छठ के मौके पर यूपी-बिहार जाने वाले लोगों को राहत मिल सकती है.

इन ट्रेनों में दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश और ओडिशा से बिहार जाने वाली ट्रेनों को शामिल किया गया है. ऐसे में जो लोग अपने घरों से दूर किसी अन्य जिले या किसी अन्य राज्यों में काम करते हैं, उनके लिए मददगार साबित हो सकती है.

कहां से कहां तक जाएंगी ट्रेनें?

दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (04006/04005)

– ट्रेन नंबर 04006 09, 12 और 15 नवंबर को दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, हाजीपुर, दरभंगा के रास्ते जयनगर पहुंचेगी. ये ट्रेन दिल्ली से 23.05 बजे खुलेगी और अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी.

– वापसी में, ट्रेन नंबर 04005 11, 14 और 17 नवंबर को जयनगर से 01.30 बजे चलकर अगले दिन दिल्ली 01.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

– इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे.

अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (04004/04003)

– ट्रेन नंबर 04004 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से चलकर मुरादाबाद, गोरखपुर और नरकटियागंज के रास्ते सीतामढ़ी पहुंचेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से 00.10 बजे खुलेगी और उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

– वापसी में ट्रेन नंबर 04003 11, 14 एवं 17 नवंबर को सीतामढ़ी से 02.00 बजे चलकर अगले दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

– इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 20 कोच होंगे.

साबरमती सुपरफास्ट (09403/09404)

– ट्रेन नंबर 09403 12, 19 एवं 26 नवंबर (रविवार) को साबरमती से चलकर अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, कानपुर, प्रयागराज और डीडीयू के रास्ते दाना पुर पहुंचेगी. ये ट्रेन साबरमती से 0815 बजे खुलेगी और अगले दिन 14.15 पर दानापुर पहुंचेगी.

– वापसी में ट्रेन नंबर 09404 13, 20 एवं 27 नवंबर को दानापुर से 18.00 बजा चलकर अगले दिन 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.

– इस स्पेशल ट्रेन में जनरल के 04 कोच होंगे.

डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल (09343/09344)

– ट्रेन नंबर 09343 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलकर इंदौर, उज्जैन, बीना, सतना, प्रयागराज, छिवकी और डीडीयू के रास्ते पटना पहुंचेगी. ये ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर से 18.30 बजे खुलेगी और अगले दिन 18.30 पर पटना पहुंचेगी.

– वापसी में ट्रेन नंबर 09344 10, 17 एवं 24 नवंबर को पटना से 21.30 बजे चलकर अगले दिन 23.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.

– इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी और जनरल कोच होंगे.

अहमदाबाद स्पेशल ( 09413/09414)

– ट्रेन नंबर 09413 09, 16, 23 एवं 30 नवंबर को अहमदाबाद से चलकर भुसावल, जबलपुर, सतना, प्रयागराज, छिवकी, डीडीयू, पटना और बरौनी के रास्ते समस्तीपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन अहमदाबाद से 15.30 बजे (गुरूवार) खुलेगी और शनिवार को 04.00 बजे पर समस्तीपुर पहुंचेगी.

– वापसी में ट्रेन नंबर 09414 11, 18 एवं 25 नवंबर तथा 02 दिसंबर को समस्तीपुर से 08.15 बजे चलकर तीसरे दिन 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

– इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी के, थर्ड एसी, इकॉनोमी क्लास और जनरल के कोच होंगे.

गोमती नगर स्पेशल ( 05068/05067)

– ट्रेन नंबर 05068 9 नवंबर से 30 नवंबर तक गोमतीनगर से चलकर गोरखपुर, वाराणसी, डीडीयू, गया, गोमो, चांडिल, सीनी, कटक, भुवनेश्वर के रास्ते मालतीपाटपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन गोमतीनगर से 18.55 बजे खुलेगी और अगले दिन 04.20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी.

– वापसी में ट्रेन नंबर 05067 11 नवंबर से 02 दिसंबर तक मालतीपाटपुर से 10.00 बजे चलकर अगले दिन 20.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.

– इस स्पेशल में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल कोच होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button