देश

Aadhaar Card पर्स में फिट नहीं होता? ऐसे अप्लाई करें, 50 रुपये में घर पहुंच जाएगा PAN जैसा दिखने वाला PVC कार्ड

नई दिल्ली. Aadhaar Card एक ऐसा पहचान पत्र है जो बैंक अकाउंट खोलने से लेकर नया सिम लेने, किराए पर घर लेने और यहां तक कि नई नौकरी जॉइन करने तक के लिए भी ज़रूरी है. आमतौर पर नागरिक हर जगह आधार कार्ड अपने साथ लेकर चलते हैं क्योंकि कब इसकी ज़रूरत पड़ जाए इसका भरोसा नहीं है.

ज्यादातर लोगों के पास दो तरह के आधार कार्ड होते हैं. पहला है आधार की वो हार्डकॉपी जो UIDAI के तरफ से दी गई, ये एक लंबा आधार कार्ड होता है, जिसे सेफ्टी के लिए आप लेमिनेट करके रख सकते हैं. पर्स में रखने के लिए इस आधार कार्ड के छोटे हिस्से को काटकर भी लेमिनेट कर सकते हैं. वहीं, दूसरे तरीके का कार्ड वो होता है जो यूजर्स UIDAI के MyAadhaar पोर्टल से खुद डाउनलोड करते हैं, कलर प्रिंट निकालकर उसे साइज़ में काटते हैं और लेमिनेट करके इस्तेमाल करते हैं.

इस तरह के कार्ड्स को छोटे पर्स में रखना थोड़ा मुश्किल होता है, कार्ड या लेमिनेशन के मुड़ने का रिस्क भी बना रहता है. लेकिन UIDAI एक PVC कार्ड भी जारी करता है, जो बिल्कुल पैन कार्ड या ATM कार्ड के आकार का होता है. इसके खराब होने का रिस्क लेमिनेशन वाले कार्ड की तुलना में कई गुना तक कम होता और इसे आप केवल 50 रुपये में अपने घर मंगवा सकते हैं.

कैसे करें PVC कार्ड के लिए अप्लाई?

– UIDAI के MyAddhaar पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं, आप प्ले स्टोर से MyAadhaar ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.
– यहां पर लॉग-इन पर क्लिक करें.
– अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर send OTP का बटन दबाएं.
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करके सबमिट करें.
– इसके बाद आधार का मेन पेज खुल जाएगा, यहां पर ऑर्डर आधार PVC कार्ड वाले टैब पर क्लिक करें.
– क्लिक करते ही आपके आधार की डिटेल्स के साथ वाला पेज खुल जाएगा. इस डिटेल में आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, जेंडर और पता लिखा होगा. जानकारी सही होने पर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर पेमेंट को लेकर कन्फर्मेशन आएगा, उसे चेक करें और मेक पेमेंट पर जाएं.
– पेमेंट आप UPI या नेटबैंकिंग या कार्ड से कर सकते हैं, पेमेंट के बाद आपके पास एक रसीद आ जाएगी.
– इसके बाद 15 दिन के अंदर आपके आधार से रजिस्टर्ड पते पर आपका पीवीसी कार्ड आ जाएगा.

MyAadhaar पोर्टल पर आप अपने आधार कार्ड की PDF कॉपी फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. आधार की ये कॉपी एक मान्य पहचान पत्र के तौर पर काम करती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button