Harry Brook six: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले हैदराबाद बैटिंग कर रही है। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। उन्होंने उमेश यादव के खिलाफ एक खूबसूरत छक्का भी ठोका।
दरअसल, केकेआर के लिए उमेश यादव तीसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पांचवी गेंद उन्हें फुल टॉस मिली, जिसे ब्रूक ने शानदार टाइमिंग के साथ डीप कवर प्वाइंट के ऊपर से गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। इस शॉट को देख दर्शक झूम उठे, जबकि गेदंबाज उमेश यादव हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/sanjeetabcd/status/1646888505593991168?s=20
केकेआर बनाम हैदराबाद मैच लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो 11 ओवर का खेल होने तक हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज पर हैरी ब्रूक 50 जबकि एडिन मार्करम 21 रन बनाकर नाबाद हैं। अभी 9 ओवर का खेल बाकी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (सी), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (डब्ल्यू), एन जगदीसन, नीतीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती