देश

LPG Cylinder Price: नए साल से पहले सरकार का तोहफा…आज से 39 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

LPG Cylinder के दाम में 1 जनवरी से पहले कटौती कर सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी (commercial LPG) सिलेंडर की कीमत 39.50 रुपये कम हो गई है. घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कीमत आज यानी 22 दिसंबर से लागू हो गई है.

अब कितनी हो गई है कीमत

इससे पहले दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये, कोलकाता में 1908 रुपये और चेन्नई में 1968.50 रुपये थी. अब यह कीमत 39 रुपये कम हो गई है. हालांकि, ध्यान दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से इनकार नहीं किया गया है. बदलाव के बाद 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब दिल्ली में 1757.50 रुपये, कोलकाता में 1869 रुपये, मुंबई में 1710 रुपये और चेन्नई में 1929.50 रुपये में मिलेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने यह छूट क्रिसमस त्योहार और नए साल के जश्न से पहले ही दी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 दिसंबर को बदलाव किया गया था. हालांकि, 16 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 57 रुपये की छूट दी गई थी. पिछले कुछ समय से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगभग हर महीने उतार-चढ़ाव हो रहा है. सिलेंडर दरों में कई संशोधन हुए हैं.

घरेलू एलपीजी में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 30 अगस्त 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किए गए थे. इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के अनुसार 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर आज भी 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहा है. दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button