देश

Petrol Diesel Price Today: बिहार में डीजल ने भी लगाया ‘शतक’, पेट्रोल 93 पैसा उछलकर 117 ₹/L हुई कीमत

पटना: देश में वाहन ईंधन की कीमतों में करीब 15 दिनों में 12वीं बार आज बढ़ोतरी की गई. इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. वहीं कुछ स्थानों पर डीजल भी ‘शतक’ को पार कर गया है. जिसमें बिहार राज्य भी शामिल है. इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि के लिए सरकार पर आरोप भी लगा रहे है. इनका आरोप है कि एक साजिश के तहत पांच राज्यों के चुनाव के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमत में रोक लगाई गई थी. जैसे ही चुनाव खत्म हुए कीमत फिर बढ़ने लगी.

तेल कंपनियों ने 4 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार, बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में बीते 15 दिन के अंदर पेट्रोल और डीजल में करीब 9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. सोमवार को पेट्रोल में 93 पैसे और डीजल में 89 पैसे की भारी उछाल देखी गई है. रविवार को पेट्रोल 116.07 था, जो बढ़कर 117.00 रुपये हो गया. वहीं डीजल 100.83 से बढ़कर 101.72 रुपये हो गया. इस साल में यह सबसे ज्यादा कीमत है. वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 115.45 रुपये और डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है, तो वहीं कई जिलों में राहत भी मिली है. जो कुछ इस प्रकार है.
कुछ जिलों/शहरों में पेट्रोल के दाम
दरभंगा 115.35 ₹/L
भागलपुर। 115.15 ₹/L
पूर्णिया 116.21 ₹/L
गया 115.12 ₹/L
मुजफ्फरपुर 115.35 ₹/L
समस्तीपुर 114.58 ₹/L
वैशाली 114.87 ₹/L
मधुबनी 115.79 ₹/L
भोजपुर। 115.23 ₹/L
सिवान 116.24 ₹/L
किशनगंज 116.68 ₹/L
कुछ जिलों/शहरों में डीजल के दाम
दरभंगा 100.18 ₹/L
भागलपुर 99.99 ₹/L
पूर्णिया 100.98 ₹/L
गया। 99.98 ₹/L
मुजफ्फरपुर 100.17 ₹/L
समस्तीपुर 99.46 ₹/L
वैशाली 99.75 ₹/L
मधुबनी 100.58 ₹/L
भोजपुर 100.08 ₹/L
सिवान 101.03 ₹/L
किशनगंज 101.42 ₹/L
बता दें कि देश कि तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनी एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसी (IOC) प्रतिदिन सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत रिवाइज करती हैं. नये दर की जानकारी इन तेल कंपनियों की वेबसाइट से ली जा सकती है. इसके अलावा मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम चेक किये जा सकते हैं.वहीं, मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेज कर भी पेट्रोल-डीजल का भाव पता किया जा सकता है.
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जानने के लिए आप आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप डीजल का कोड लिखकर 92249922944 पर एसएमएस भेज सकते हैं.आपके शहर के पेट्रोल पंप का कोड इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा दाम भेजा जाएगा. इसी प्रकार बीपीसीएल के ग्राहक भी अपने मोबाइल से आरएसपी टाइप करके 9223112222 पर एसएमएस भेज सकते हैं. वहीं एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button