देश

Sarkari Naukri 2023: असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर निकली हैं भर्तियां, क्या होनी चाहिए योग्यता?, इस डेट से करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2023: बीटेक कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तहत विभिन्न असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 21 दिसंबर 2023 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 120 खाली पदों को भरा जाएगा. कुल खाली पदों में 104 पद असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), 9 पद असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) और 7 पद असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए आरक्षित हैं. कैंडिडेट्स जारी भर्ती विज्ञापन को पढ़कर निर्धारित डेट से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में चार वर्षीय बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदकों के उम्र की गणना 21 दिसंबर 2023 से की जाएगी. एससी, एसटी और बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

ऐसे करें अप्लाई

  • HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए ADVERTISMENTS टैब पर क्लिक करें.
  • यहां असिस्टेंट इंजीनियर के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब पंजीकरण करें और सभी जानकारी दर्ज करें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.

Notification

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए 1000 हजार रुपए और सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.इस भर्ती से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर आवेदकों का चयन डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभी इंटरव्यू की डेट नहीं जारी की गई है. साक्षात्कार की तारीख बाद में आयोग प्रकाशित करेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button