देश

Republic Day 2024 Parade Ticket: परेड देखने के लिए ऐसे मिलेगा ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट, अभी करें रजिस्ट्रेशन

Republic Day 2024 Parade Ticket: नया साल आ चुका है. हर साल की तरह इस बार भी देश गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है. कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. कड़कड़ाती ठंड में भी रिहर्सल जारी है. इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. कर्तव्य पथ पर हर साल परेड निकाली जाती है. यदि आप भी इस परेड में आप खुद अपने परिजनों के साथ शामिल होना चाहते हैं. तो आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बुक 

– यदि आप गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना चाहते है तो आप परेड के टिकट रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

– जब आप रजिस्ट्रेशन कर देंगे उसके बाद मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. इस ओटीपी से आपको अकाउंट वेरीफाई करना होगा. इसके बाद आप टिकट बुक कर पाएंगे

– इसके बाद द्वारा लॉगिन कर आप आगे के प्रोसेस को फॉलो करके अपने लिए और परिजनों के लिए परेड का टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं से आपको ऑनलाइन पास भी मिल जाएगा.

इन खास बातों का रखें ध्यान-

यदि आप वीवीआईपी सीटों के ठीक पीछे वाली सीट बुक करना चाहते है तो आपको उस टिकट की कीमत 500 रुपये पड़ेगी. वहीं दूसरे टिकट का मूल्य 100 रुपये होगा. यदि तीसरे टिकट के पीछे की टिकट बुक करेंगे तो उनका मूल्य 20 रुपये होगा. इसी के साथ परेड में जाते वक्त आपके पास सरकारी आईडी होना बेहद आवश्यक है.

ऐसे करें ऑफलाइन टिकट बुक 

आपको ऑफलाइन टिकट लेने के लिए इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (IDTC) ट्रैवल काउंटर या फिर दिल्ली टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (DTDC) काउंटर पर जाना होगा. यहां से आपको शुल्क देकर टिकट मिल जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button