देश

Weather Today: बिहार समेत 6 राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में रेड अलर्ट; जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Today उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में 11 से 14 अगस्त 2023 तक रेड अलर्ट और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान में टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिलों में 11 से 14 अगस्त तक बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है जबकि चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में 11 अगस्त के लिए आरेंज अलर्ट और 12 से 14 अगस्त के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है. प्रदेश के इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उप हिमालयी,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. 11 से 12 अगस्त तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जबकि बिहार में भी 11, 12, और 13 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अरुणाचल प्रदेश में भी 11 और 12 अगस्त तक भारी बरसात होगी.मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान बिहार, सिक्किम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में इस सप्ताह बारिश की गतिविधियां कम रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में दो लोगों की मौत

बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और विभिन्न स्थानों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए जबकि वर्षा संबंधी घटनाओं में आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हुए हैं. मूसलाधार बारिश के चलते उफान पर चल रहे नदी-नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया, जिसके बाद कई स्थानों पर लोगों को बाहर निकाला गया.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई. राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद और नोएडा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन जारी कर कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है, जबकि शहर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बिहार में उफान पर नदियां

बिहार सरकार ने राज्य की कई नदियों में जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि सोन, गंडक, पुनपुन, बागमती और गंगा सहित कई नदियां या तो खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं या कई जिलों में खतरे के निशान के करीब हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो दिन में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से बृहस्पतिवार को जिले के ग्रामीण इलाकों के कई गांवों में पानी भर गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button