राजनीति

ललन सिंह देंगे इस्तीफा, नीतीश कुमार के हाथों में होगी JDU की कमान, आज होंगे बड़े फैसले

जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. ये बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं.सूत्रों से जानकारी मिली है कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज कार्यकारिणी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश करेंगे. कहा जा रहा है कि जेडीयू के भीतर लगभग एक ही धारणा है कि पार्टी की कमान नीतीश कुमार के हाथों में रहे. जेडीयू के नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार जेडीयू के सर्वमान्य नेता हैं इसलिए कमान उनके ही हाथों में रहे.

ललन सिंह भी यही चाहते हैं कि उनके इस्तीफे के बाद कोई पार्टी की कमान संभाले तो वो नीतीश कुमार ही हों. ललन सिंह ने भी कहा है कि पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. इसके साथ ही जेडीयू सूत्रों का कहना है कि फिलहाल बीजेपी के साथ जाने या गठबंधन बदलने की कोई बात नहीं है. इससे पहले पार्टी के नेता केसी त्यागी ने ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों को गलत बताया था.

पार्टी के टॉप पद पर बदलाव गठबंधन सरकार में प्रमुख भागीदार लालू यादव की आरजेडी के साथ ललन सिंह की बढ़ती निकटता के कारण किया जा सकता है. मुख्यमंत्री चुनावी साल में पार्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं.

वहीं बैठक के एजेंडे में आगामी लोकसभा चुनाव और इंडिया गठबंधन के सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर बातचीत की जा सकती है. इस पर बातचीत शुरू करने के लिए एक समिति का गठन किया जा सकता है. साथ ही साथ पार्टी के भीतर किसी भी तरह का मनमुटाव न दिखाई दे इसको लेकर सामंजस्य बैठाने पर बातचीत संभव है.

गिरिराज सिंह का बड़ा दावा, खतरे में नीतीश की कुर्सी

वहीं, सीएम नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि सीएम नीतीश की कुर्सी खतरे में है. उनकी जगह मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे. जेडीयू का RJD में विलय तय है.

बिहार में कड़ाके के सर्दी के बीच बढ़ा हुआ सियासी पारा गर्मी बढ़ा रहा है. सरकार में शक्ति का संतुलन आरजेडी के पक्ष में झुका हुआ है. उसके पास 79 विधायक हैं और जेडीयू के पास 45 हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि गठबंधन में प्रमुख भागीदार के रूप में आरजेडी जल्द ही अपने नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने के लिए दबाव डाल सकती है. इसके अलावा सीट बंटवारे पर आरजेडी अपने विधायकों की संख्या का हवाला देकर जेडीयू से अधिक सीटें लेने की मांग उठा सकती है.

लोकसभा की 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जेडीयू

जेडीयू बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से कम से कम 17 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और बाकी 23 सीटें आरजेडी, कांग्रेस और सीपीएम (एमएल) के लिए छोड़ना चाहती है. नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में खुद का कद बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि उन्होंने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से बिल्कुल इनकार किया है और उनका कहना है कि उनकी पद को लेकर कोई इच्छा नहीं है. इंडिया गठबंधन को खड़ा करने में नीतीश कुमार की भूमिका अहम मानी जाती है. उन्होंने सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल की थी. नीतीश ने इस साल की शुरुआत में पटना में पहली बैठक आयोजित की थी. इसके बाद उन्होंने जाति जनगणना पर जोर दिया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button