Tuesday, September 17, 2024
Homeराजनीतिनीतीश सरकार ने राजद कोटे के मंत्रियों के किसी भी आदेश पर...

नीतीश सरकार ने राजद कोटे के मंत्रियों के किसी भी आदेश पर रोक लगाई

पटना. बिहार की राजनीति से बड़ी खबर यह है कि नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्री के विभाग के किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी है. सूत्रों से खबर है कि इस मामले में सरकार ने सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से जो नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं, उनके विभाग के फाइल पर किसी भी तरह का कोई आदेश न हो और न ही कोई आदेश निर्गत हो.

बता दें कि बिहार में जारी सियासी संग्राम के बीच सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक बार फिर एनडीए खेमा में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जल्दी ही नीतीश कुमार राजभवन जा सकते हैं और वर्तमान महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने की पहल कर सकते हैं. इसके साथ ही वह नई सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं जिसमें भाजपा व एनडीए के अन्य सहयोगी दल शामिल रहेंगे.

पटना में बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को लेकर दिए बड़े संकेत

इस बीच जदयू नेता नीरज कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं. हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.’ इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी की तरफ से आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमको कौन निशाने पर लेगा. निशाने पर हम नहीं हैं. तीर हमारे पास है और तीर जिसके पास है, उसको कोई निशाना नहीं लेता. हम जिसपर निशाना करते हैं सीधे तौर पर लेते हैं.’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News