राजनीति

शिवहर सीट से मां के खिलाफ बेटे ने भरा पर्चा, दिलचस्प हुआ मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: शिवहर लोकसभा सीट इन दिनों चर्चा में है क्योंकि यहां से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने नामांकन भरा है. एनडीए की तरफ से जेडीयू की सीट से लवली आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. जिसे लेकर लगातार आनंद मोहन समेत परिवार के अन्य सदस्य चुनावी प्रचार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, मंगलवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मां लवली आनंद के खिलाफ छोटे बेटे अंशुमान आनंद ने निर्दलीय कैंडिडेट के रूप में नामांकन पर्चा भरा है. जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मां के खिलाफ बेटे के नामांकन भरे जाने से शिवहर लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प होता नजर आ रहा है.

मां लवली आनंद के खिलाफ बेटे ने भरा पर्चा

बता दें कि शिवहर से जहां लवली आनंद ने नामांकन पर्चा भरा है तो वहीं आरजेडी की तरफ से रितु जायसवाल उनके खिलाफ चुनावी मैदान में है. इधर, लवली आनंद के बेटे अंशुमान आनंद ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा है. अंशुमान आनंद राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं और माता-पिता के साथ हमेशा दिखाई देते हैं. अब सवाल यहां यह उठता है कि मां के पर्चा भरे जाने के बाद भी बेटे ने यहां से नामांकन क्यों भरा है?

तरह-तरह के लगाए जा रहे हैं राजनीतिक कयास

लवली आनंद के लिए पूरा परिवार चुनावी प्रचार में लगा हुआ है. वहीं, नाम वापसी के आखिरी तारीख के बाद ही पता चल पाएगा कि अंशुमान आनंद ने वाकई में नामांकन किया है या नहीं. दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कई बार किसी कारणवश अगर किसी कैंडिडेट का नामांकन रद्द हो जाता है तो इसी को सोचते हुए परिवार के दूसरे सदस्य भी नामांकन पर्चा भरते हैं ताकि परिवार में उम्मीदवारी को सुरक्षित रखा जा सके. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button