देश

YouTube के एड करते हैं मजा खराब? करें ये काम, स्क्रीन बंद होने पर भी बजेंगे गाने

YouTube: आजकल हर कोई अपने सफर को मजेदार बनाने के लिए गाने सुनना पसंद करता है. अगर वाडियो प्ले होने के बीच में ऐड्स आने लग जाते हैं तो मजा खराब हो जाता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके बाद आप ऐड-फ्री वीडियो देख सकेंगे. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस यूट्यूब का सब्सक्रिप्शन लेना है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतना महंगा सब्सक्रिप्शन कौन लेगा, बता दें कि आप चाहें तो एक महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन का मजा भी ले सकते हैं.

यूट्यूब पर प्रीमियम मेंबरशिप लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर YouTube ऐप या वेबसाइट ओपन करें.
  • इसके बाद अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे.
  • यहां पर मेंबरशिप सलेक्ट करें.
  • प्रीमियम मेंबरशिप का ऑप्शन सलेक्ट करें.
  • पेमेंट करना का प्लेटफॉर्म सलेक्ट करें और पेमेंट कर दें.
  • अगर आप अपने कंप्यूटर पर YouTube ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

फ्री सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आप पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर फ्री ट्रायल के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आप एक महीने फ्री प्रीमियम यूट्यूब का मजा ले सकेंगे (आप चाहें तो मेंबरशिप कैंसिकर सकते हैं).

प्रीमियम मेंबरशिप लेने के बाद, होंगे ये फायदे

  • इसके सबसे पहला फायदा तो ये है कि आप ऐड फ्री वीडियो देख सकते हैं. यानी अगर आप कोई फिल्म देख रहे हैं तो आप बिना ऐड के पूरी फिल्म देख पाएंगे.
  • इसमें अगर आपके डेटा नहीं भी है तो भी आप ऑफलाइन वीडियो देख सकते हैं.
  • YouTube Music Premium का एक्सेस भी मिलता है, यानी आप चाहें तो वीडियो के बजाय केवल म्यूजिक सुनने का फायदा भी उठा सकते हैं.
  • यही नहीं आपको वीडियो सॉन्ग सुनने के लिए अपने फोन को ऑन रखने की भी जरूरत नहीं है आप चाहे तो अपने फोन की स्क्रीन ऑफ रख सकते हैं.
  • YouTube Originals का एक्सेस, इसमें आप यूड्यूब के प्रीमियम कंटेंट को फ्री स्ट्रीम कर सकेंगे.

YouTube मेंबरशिप प्लान की कीमत

एक महीने के YouTube प्रीमियम प्लान की कीमत 139 रुपये है और ऑटो रिनुअल के साथ 129 रुपये है. हालाकि, आप चाहे तो किसी भी समय मेंबरशिप रिजेक्ट कर सकते हैं. 3 महीने के लिए आप 399 रुपये वाला प्लान ले सकते है और ईयरली मेंबरशिप एंन्जॉय करने के लिए 1,290 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button