देश

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का एक और कमाल, अब WhatsApp के लिए स्टिकर जनरेट करेगा AI

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) रोज कुछ नया लेकर आ जाता है. हाल ही में मल्टी अकाउंट वाला फीचर रोलआउट किया और अब फिर एक नया फीचर हाजिर है. अब वाट्सऐप ने अपनी बीटा यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टीकर्स (WhatsApp AI-Generated Stickers) लॉन्च किए हैं. कंपनी फिलहाल सभी यूजर्स के लिए इस स्टीकर का ट्रायल कर रही है.

वॉट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने एक नए अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है. अब वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही AI से स्टीकर जनरेट करने के लिए एक नया फीचर मिलने वाला है. वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया जा चुका है. रिपोर्ट के अनुसार, इसे एंड्रॉयड बीटा 2.23.17.14 वर्जन के साथ पेश किया गया है. जल्द इसका स्टेबल वर्जन भी जारी किया जा सकता है.

SIM Card लेना हुआ अब मुश्किल, अश्विनी वैष्णव ने लिया बड़ा फैसला, 52 लाख कनेक्शन किए रद्द

AI सपोर्ट के बाद यूजर्स को इस फीचर में प्रॉम्प्ट की मदद से स्टीकर बनाने में मदद मिलेगी. इससे यूजर्स प्रॉम्प्ट से स्टीकर को जेनरेट कर सकेंगे और उन्हें किसी अन्य यूजर के साथ शेयर भी कर सकेंगे. वॉट्सऐप पर इस नए फीचर को स्टीकर टैब में एड किया जाएगा. यहां यूजर्स को नया क्रिएट बटन भी मिलेगा, जिससे वे स्टीकर जनरेट कर सकेंगे. WABetaInfo ने वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की जानकारी के साथ एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

इस नए फीचर के जारी होने के बाद यूजर्स को क्रिएट एआई स्टिकर नाम से एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी. इसमें यूजर्स अपने स्टिकर के बारे में बताकर टेक्स्ट के साथ फील्ड में एक प्रॉम्प्ट दर्ज कर सकते हैं.

गलत स्टीकर के लिए रिपोर्ट

अगर आपको स्टीकर सही नहीं लगते हैं तो वह उस स्टीकर की रिपोर्ट कर सकते हैं. अभी यह साफ नहीं है कि एआई-जनरेटेड स्टीकर के लिए सिक्योरिटी के क्या उपाय किए जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button