Thursday, June 1, 2023
Homeऑटो1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना होगा महंगा, सरकार ने सब्सिडी में...

1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना होगा महंगा, सरकार ने सब्सिडी में की 5000 रुपए प्रति किलोवाट की कटौती

नई दिल्ली: इंडिया मे 1 जून से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदना महंगा हो सकता है। केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पर मिलने वाली सब्सिडी में कटौती की है। भारी उद्योग मंत्रालय ने ईवी टू व्हीलर पर मिलने वाली सब्सिडी की रकम 15,000 रुपए प्रति किलोवाट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवाट करने का ऐलान किया है।

31 मई तक पुराने दाम पर ईवी टू व्हीलर 

सब्सिडी में की गई यह कटौती 1 जून से लागू होगी। फिलहाल 31 मई तक पुराने दाम पर ही ईवी खरीदने का मौका है। जो लोग 1 जून के बाद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लेने का प्लान कर रहे हैं उन्हें अधिक दाम चुकाने होंगे। जानकारी के मुताबिक भारी उद्योग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि घटी हुई सब्सिडी सभी रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर 1 जून से लागू होगी।

आएंगे नए ईवी टू व्हीलर

इससे पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहन सीमा को पहले ही 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। सब्सिडी में कटौती की वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मेकर्स फीचर्स और बैटरी पैक में कटौती कर सकते हैं। भविष्य में ईवी बाइक Evoke Urban Classic, Emflux One  और ईवी स्कूटर Liger X और Yamaha Neo आने वाले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News