Bihar News: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में ताने से परेशान एक युवक ने ब्लेड से अपना ही हाथ ब्लेड से काट लिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद पर स्वजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी युवक 27 वर्षीय जीतू पासवान कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी शक्ति पासवान के पुत्र है। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इधर, घायल जीतू पासवान ने बताया किउसकी शादी 22 अप्रैल वर्ष 2022 में को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरुआं गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पत्नी बराबर किसी न किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करती थी और कहती थी की वह उसके साथ नहीं रहेगी।
इसे लेकर कुछ लोगों ने उसे समझाया भी। लेकिन, वह नहीं मानी। इसके बाद उसके चाचा और पिता आए और उसे वापस उस मायके लेकर गए। इसके बाद उसने न्यायालय में तलाक के लिए फाइल किया और अंततः उन दोनों का तलाक भी हो गया।
RJD के कार्यक्रम में अकेली महिला लगाने लगी ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे, लालू के कार्यकर्ताओं ने की बदतमीजी, पत्रकारों ने बचाया
दोस्त समेत सगे- संबंधी करते हैं टोनबाजी
इसी वजह को लेकर वह जब भी घर से बाहर निकलते है तो दोस्त और रिश्तेदार एवं गांव के अन्य लोग उस पर टोनबाजी करते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं । बोलते हैं कि बीवी भाग गई है। इसी बात से तंग एवं डिप्रेशन में आकर उसने बुधवार की शाम ब्लेड से अपने दाहिने हाथ को बुरी तरह लहूलुहान कर लिया। इसके बाद स्वजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।