मुजफ्फरपुर

RJD के कार्यक्रम में अकेली महिला लगाने लगी ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे, लालू के कार्यकर्ताओं ने की बदतमीजी, पत्रकारों ने बचाया

मुजफ्फरपुर में आरजेडी के कार्यक्रम में उस वक्त अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक महिला कार्यक्रम के बीच में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. 10-12 साल की बच्ची के साथ वहां पहुंची महिला ने कार्यक्रम के बीच में पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. नारे लगाने के बाद वह हॉल से निकल कर बाहर जाने लगी. इधर कुछ देर तक आरजेडी नेता और कार्यकर्ता महिला को नारे लगाते देख अवाक रह गए. इसके बाद आरजेडी कार्यकर्ता महिला पर भड़क गए. लालू यादव की पार्टी के हुड़दंगी कार्यकर्ताओं ने उस महिला के साथ बदसलूकी की.

इधर महिला बिना डरे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाती रहीं. महिला के साथ एक बच्ची भी थी. इसके बाद भी वह आरजेडी कार्यकर्ता उसके साथ बदतमीजी कर रहे थे. महिला जहां नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रही थीं, वहीं आरजेडी कार्यकर्ता उसे घेर कर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और लालू यादव-तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इस बीच वहां मौजूद पत्रकारों ने किसी तरह महिला को बचाया. नारे लगाने वाली महिला की पहचान नहीं हो पाई है.

आरजेडी के बड़े नेता थे मौजूद

बुधवार को मुजफ्फरपुर के गोबरसही चौक स्थित एक होटल के सभागार में आरजेडी कार्यकर्ताओं का संवाद सम्मेलन था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्बजीत, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र,पूर्व मंत्री बृषन पटेल सहित जिले के कई बड़े नेता मौजूद थे. महिला के नारे लगाने पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी वालों ने उसे पैसे देकर ऐसा करने के लिए भेजा था.

‘हम नौकरी बांट रहे हैं वह नफरत’

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि आरजेडी ए टू जेड की पार्टी है. यह सबको साथ लेकर चलती है. हमारी सरकार नौकरी बांट रही है. जबकि बीजेपी वाले नफरत, इसके साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों से लोग परेशान हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button