बिहार

Bihar weather: बिहार के इन 5 जिलों कल होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar weather: बिहार के पांच जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पटना समेत राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग के जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश के उत्तर मध्य भाग को छोड़कर सभी जिलों में वज्रपात के आसार हैं। मानसून की द्रोणी रेखा का पश्चिम छोर हिमालय की तलहटी में है। वहीं पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची और दीघा से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इसके प्रभाव के चलते ही राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश के अलावा मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है।

पटना समेत 17 जिलों में 36 जगहों पर हुई बारिश

जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अररिया में अति भारी बारिश हुई। वहीं भारी बारिश पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बांका और भागलपुर जिले के कुछ स्थानों पर हुई। इसके अलावा हल्की से मध्यम स्तर की बारिश प्रदेश के दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भाग के अधिकतर जगहों पर व उत्तरी भाग के अनेक स्थानों में हुई।

मौसम विभाग के अनुसार अररिया के फारबिसगंज में 117.4, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 75.2, गया के खीरसराय में 74.8 मिमी, बांका के बोसी में 74.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के लौरिया नंदनगढ़ में 68.4 मिमी, भागलपुर में 67.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 62.8 मिमी, खगड़िया के बेलदौर में 60.4 मिमी, सुपौल में 56.6 मिमी, जहानाबाद के मखदुमपुर में 54.4 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 52.8 मिमी और बांका के घुररिया में 52.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जिलों में 50 मिमी से कम बारिश हुई। वही पटना में 11.7 मिमी बारिश हुई।

Bank Holiday August 2023: अगस्त के बाकी बचे दिनों में भी अभी 8 दिन और बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

25 जिलों में तापमान में गिरावट

पटना सहित राज्य के 25 जिलों के तापमान में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियत रिकॉर्ड किया गया। राज्य का सबसे गर्म जिला 36.5 डिग्री के साथ सीतामढ़ी रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button