बिहार

Bihar Weather Update: बिहार में लोगों को मार्च में ही सताने लगी भीषण गर्मी, होली के बाद दिखेगा प्रचंड रुप, जानें मौसम का मिजाज

Bihar Weather Update 2 march 2023: बिहार में आए दिन मौसम करवट ले रहा है, लेकिन अब मार्च में ही लोगों को गर्मी सताने लगी है. राज्य के सभी जिलों का पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. चढ़ते पारे से लोग अभी से परेशान हो गए है. पटना समेत बिहार के 21 जिलों का अधिकतम तापमान बढ़ा है. दिनभर पछुआ मंद गति से हवा चल रही है और मौसम शुष्क बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च महीने में अधिकांश बाग में अधिकतम तापमान की स्थिति सामान्य से ज्यादा रहेगी. इसके साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहेगा. राजधानी पटना में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अब पश्चिमी हवाओं का असर कम होने लगा है, जिसके वजह से यहां का तापमान लगातार बढ़ने लगा है. बीते दिन बुधवार को भी बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में ऐसे ही हालात रहेंगे. जिसके वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

इन शहरों के तापमान में हुई वृद्धि

पटना के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
गया के अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
नवादा के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
जमुई के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
औरंगाबाद के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
भागलपुर के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
बांका के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
जमुई के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
मोतिहारी के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
वाल्मीकि नगर के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
सबौर के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
अररिया के अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
डेहरी के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
छपरा के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
जीरादेई के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई
पुपरी के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई
पूसा के अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button