बिहार

Holi special Train 2024: होली पर यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, छपरा-पटना वालों के लिए भी खुशखबरी

Holi special Train 2024: होली के लिए सिर्फ 11 दिन बाकी रह गए हैं. इस समय ट्रेनें फुल चल रही हैं. आलम ये है कि कई लोगों को तो ट्रेन की टिकट मिल भी नहीं पाई हैं. ऐसे में यात्रियों की परेशानी का समाधान करते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कई शहरों से होकर चलेंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों का इन सुपर फास्ट ट्रेनों को फायदा मिल सकेगा.

होली का त्योहार नजदीक आते-आते देशभर में ट्रेनों की टिकटें तेजी से बिक गई हैं. कुछ यात्रियों ने एडवांस बुंकिग कर ली लेकिन कुछ यात्रियों को टिकट अभी तक नहीं मिल पाई है. जाहिर है कि कई लोग घरों से दूर रहकर नौकरी और पढ़ाई करते हैं. ऐसे में सभी त्योहार सिर्फ अपने घर मनाना पसंद करते हैं. इसीलिए लोगों की परेशानी को कम करते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

रेलवे पांच स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेनें चलाने जा रहा है, जो कि बिहार से मुबंई तक कई शहरों से होती हुई दौड़ेगी. रेलवे की ओर से तेलंगाना के सिकंदराबाद से बिहार के दरभंगा के साथ छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से बिहार के पटना और छपरा के बीच भी स्पेशल ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर दी गई है. ठीक इसी तरह ओडिशा के सम्बलपुर से महाराष्ट्र के पुणे के बीच भी ये ट्रेनें चलेंगी.

दुर्ग से पटना

ट्रेन नंबर 09793 दुर्ग-पटना 22 मार्च को चलाई जाएगी जबकि 23 मार्च को ट्रेन नंबर 08794 पटना से दुर्ग के लिए चलेगी. इस दौरान यह स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना के बीच केवल एक चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेंगे.

दुर्ग से छपरा

इसके अलावा ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग स्टेशन से 22 मार्च को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08796 छपरा से दुर्ग के लिए 26 मार्च को चलेगी. यह ट्रेन दुर्ग-छपरा के बीच केवल एक फेरा लगाएगी. इस ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेंगे.

सम्बलपुर से पुणे

इसके अलावा सम्बलपुर से ट्रेन नंबर 08327, 17, 24 और 31 मार्च को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 08328 पुणे से संबलपुर के लिए 19 मार्च, 26 मार्च और 2 अप्रैल को चलेगी. इस बीच यह सुपर फास्ट ट्रेन सम्बलपुर से पुणे के बीच तीन फेरे लगाएगी. इस ट्रेन में 2एस.एल.आर/एसएलआरडी, 06 सामान्य, 09, स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II समेत कुल 22 कोच होंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button