बिहार

Nitish kumar Resignation: ‘सब ठीक नहीं चल रहा था’.. नीतीश कुमार ने बताई इस्तीफे की वजह

Nitish kumar Resignation: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गवर्नर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है. सरकार को समाप्त कर दिया. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी की राय से ये फैसला लिया है. आज हमने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए ये निर्णय लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि नया गठबंधन डेढ साल से बनाया तो इधर आकर स्थिति ठीक नहीं थी.

धीरे-धीरे लोगों को खराब लग रहा था. हमलोग अब अलग हो गए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने नया गठबंधन बनाया था लेकिन इधर स्थिति ठीक नहीं थी. ये लोगों को खराब लग रहा था इसलिए हमने ये फैसला लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जो लोग साथ थे हमलोग फिर बैठेंगे फैसला लेंगे तो बताएंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि हम बीच में कुछ नहीं बोल रहे थे.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे बिहार के डिप्टी CM, भाजपा ने फिर से चौंकाया

हम तकलीफ में थे, लोगों को भी तकलीफ था. नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में मैं बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन नहीं बोलता था. मैंनें उधर भी काम किया. इंडिया अलायंस भी बनाया आज जो कुछ भी होगा पता चलेगा. हमने उनको छोड़ दिया. नीतीश कुमार ने गर्वनर को इस्तीफा देने के बाद मीडिया के लोगों से बात कीं. नई सरकार के गठन को लेकर उन्होंने तस्वीर साफ नहीं की हालांकि ये जरूर इशारा किया कि वो एनडीए के साथ ही नई सरकार बनाने जा रहे हैं.

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, आज ही शाम ले सकते हैं नौवीं बार शपथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button