बिहारराजनीति

कौन हैं Samrat Chaudhary जो सीएम नीतीश कुमार के साथ संभालेंगे बिहार के डिप्टी सीएम का पद?

Samrat Chaudhary: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में एनडीए सरकार का गठन होने जा रहा है. इस सरकार में भाजपा की ओर से दो डिप्टी सीएम होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस सरकार में सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है सम्राट चौधरी राज्य के अगले उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.

बता दें कि 53 साल के सम्राट चौधरी की शकुनी चौधरी के बेटे हैं, जो समता पार्टी के संस्थापकों में से एक रहे हैं. शकुनी चौधरी का नाम कुशवाहा समाज के बड़े नेताओं में है और वे बिहार में कई बार विधायक और सांसद रह चुके हैं. बता दें कि सम्राट चौधरी ने अपनी राजनीतिक पारी राजद से 1990 में शुरू की थी. 1999 में राबड़ी देवी सरकार में वो कृषि मंत्री बने थे लेकिन, उनसे विवाद भी जुड़ गया था. दरअसल, तब उनकी कम उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

Nitish kumar Resignation: ‘सब ठीक नहीं चल रहा था’.. नीतीश कुमार ने बताई इस्तीफे की वजह

सम्राट चौधरी साल 2000 और 2010 में वो परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. साल 2014 में वो नगर विकास विभाग के मंत्री रहे. साल 2018 में वो राजद छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे बिहार के डिप्टी CM, भाजपा ने फिर से चौंकाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button