पटना। बिहार के पटना की एक युवती को इंस्टाग्राम पर अंजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। इंस्टाग्राम पर जान-पहचान होने के बाद आरोपित ने उसे जॉब दिलाने के सिलसिले में होटल में बुलाया। उसका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया। होटल में युवती का अश्लील फोटो लिया और उसे वायरल भी कर दिया।
लगातार मिल रही धमकी से परेशान होकर पीड़िता दो बार कलाई भी काट चुकी थी। परेशान युवती ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।
दो साल पहले हुई थी दोस्ती
एक साल पूर्व इंस्टाग्राम के जरिए युवक से दोस्ती हुई थी। बातचीत के क्रम में आरोपित उसे जाब दिलाने का भरोसा दिलाया। उससे मिलने के लिए पटना आया। जॉब के सिलसिले में उसे होटल में बुलाया।
होटल में चोरी चुपके युवती का मोबाइल ले लिया। होटल में युवती का अश्लील फोटो भी ले लिया। उसे बाद में पता चला कि वह अपने मोबाइल में कुछ भी करती थी, आरोपित को इसकी जानकारी हो जाती थी। आरोपित ने उसकी तस्वीर को वायरल कर दिया।
आरोपित ने वीडियो कॉल पर सुसाइड करने को कहा
पीड़िता ने जब उसे वीडियो कॉल कर ऐसा करने से मना किया, तब उसने सामने ही सुसाइड करने को कहा। इससे वह डर गई थी। डर से वह एक बार हाथ की कलाई काट चुकी थी। पीड़िता के घर वालों जब इस बात की खबर हुई तो आरोपित को कॉल किए। आरोपित उन्हें भी अपशब्द कहने लगा और धमकी देने लगा।