पटना

Lok Sabha चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका, पूर्व सांसद लवली आनंद JDU में हुईं शामिल, शिवहर से चुनाव लड़ने की चर्चा

पटना। पूर्व सांसद व आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने सोमवार को राजद को ‘नमस्ते’ कह जदयू की सदस्यता हासिल कर ली। जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लवली आनंद को जदयू की सदस्यता ग्रहण करायी।

ऐसी चर्चा है कि वह जदयू की टिकट पर लोकसभा चुनाव में वह शिवहर से एनडीए की उम्मीदवार होंगी। सीट शेयरिंग के तहत यह सीट अब जदयू के पास आ गयी है। वर्तमान में वहां से भाजपा की रमा देवी सांसद हैं।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ जदयू नेता व मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सि्ंह व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी इस मिलन समारोह में मौजूद थे

नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर…’

लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर वह जदयू में आयीं हैं। उनके समाज के लोगों का कहना है कि जदयू के अलावा किसी दूसरी जगह पर उनके समाज के लोगों का सम्मान नहीं है। राजद के राज्यसभा सदस्य का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ठाकुर का कुंआं कहकर उनके समाज के लोगों के मान-सम्मान पर कुठाराघात किया गया।

मालूम हो कि हाल ही विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के मौके पर लवली आनंद के विधायक पुत्र चेतन आनंद ने राजद को छोड़ एनडीए के पक्ष में वोट किया था। लवली आनंद ने यह कहा कि जदयू का नेतृत्व उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा उसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी।

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जब यह पूछा गया कि लवली आनंद कौन से सीट से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री ही बता पाएंगे। यह तय करना उनका काम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button