पटना

‘बिहार तो सम्भल नहीं रहा, संयोजक क्या बनेंगे’, INDI गठबंधन और नीतीश पर चिराग पासवान का हमला

पटना. नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के सवाल पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने तंज कसा है. चिराह ने कहा कि जिससे बिहार नहीं संभाल रहा वह संगठन क्या संभालेगे, यही कारण है कि गठबंधन के दूसरे नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी देने से कतरा रहे हैं. पटना पहुंचे चिराग पासवान ने दावा किया कि जल्द ही जदयू में बड़ी टूट होगी.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह दिखाई देने लगेगा. पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए चिराग पासवान ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है, जो सरासर गलत है. सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री को चिंता है संयोजक बनने की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृह मंत्री भी हैं, ऐसे में अपराध का बढ़ना चिंता की बात है.

सांसद चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चल रहे वाद विवाद पर निशाना चाहते हुए कहा कि इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन इन लोगों के बीच अभी तक सामंजस नहीं हो पाया है और मुझे नहीं लगता है कि यह लोग मिलकर चुनाव लड़ पाएंगे. चिराग ने कहा कि एनडीए में सीटों का तालमेल कोई चिंता की बात नहीं है. जल्द सभी मामलों पर हमारी एक दूसरे दलों से बात होगी.

मालूम हो कि चिराग पासवान बिहार की जमुई सीट से सांसद हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो बिहार में एक बड़ा फैक्टर हैं लेकिन उनकी लड़ाई अपने ही चाचा पशुपति कुमार पारस से चल रही है और यही कारण है कि लोजपा दो गुटों में बंटकर बिहार में काम कर रही है जो कि एनडीए में भाजपा के लिहाज से फिलहाल परेशानी का सबब बना हुआ है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button