करियर

Agniveer Bharti 2024: बनना है अग्निवीर तो पहुंच जाइए यहां, इन 12 जिलों के लिए होगी बहाली, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Agniveer Bharti 2024:  अग्निपथ योजना के तहत आप भी अग्निविर बनना चाहते हैं तो कटिहार के गढ़वा मैदान पहुंच जाइए. यहां 8 से 18 जनवरी तक अलग अलग पदों के लिए अग्निवीर की बहाली होने वाली है. सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा आर्मी कैंप के गढ़वाल मैदान में अग्निवीर सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरु होने वाली है.

अलग अलग इस भर्ती में सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा एवं सिपाही फार्मा के लिए बिहार और झारखंड राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवार और कटिहार एआरओ के 12 जिलों के 7500 अभ्यर्थी अग्निवीर की बहाली में शामिल होंगे.

यह रहा पूरा शेड्यूल

सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग, नर्सिंग वेटरिनरी के लिए 8 जनवरी एआरओ कटिहार के अंतर्गत 12 जिला और एआरओ मुजफ्फरपुर के 8 जिला, 9 जनवरी एआरओ रांची के 24 जिला और 9 जनवरी आरओ दानापुर के 7 जिला एवं 10 जनवरी एआरओ गया के 11 जिला के अभ्यर्थी यहां पहुंचे. इसी प्रकार सिपाही फार्मा के लिए एआरओ कटिहार के 12 जिला, एआरओ मुजफ्फरपुर के 8 जिला, एआरओ रांची के 24 जिला, एआरओ दानापुर के 7 जिला और एआरओ गया के 11 जिला के यूवा शामिल होंगे.

आधी रात के बाद मिलेगा प्रवेश

अभ्यर्थियों को आज आधी रात के बाद भर्ती में शामिल होने के लिए एंट्री मिलेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच की जाएगी. सुबह पहली किरण के साथ ही दौड़ प्रारंभ होगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे छोड़ से अभ्यर्थी मैदान से बाहर होंगे. भर्ती प्रक्रिया को लेकर भर्ती निदेशक कर्नल डीबी सिंह ने बताया कि कटिहार एआरओ 12 जिला कवर करता है. 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद 17 से 26 अप्रैल 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को यहां बुलाया गया है.

Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर भर्ती के बदल गए नियम, अब होगा यह नया टेस्ट, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

अग्नवीर रैली के लिए यह रहा शेड्यूल

11 जनवरी को अग्निवीर जोडी कटिहार
11 जनवरी अग्निवीर जीडी मुंगेर
11 जनवरी अग्निवीर जीडी अररिया
12 जनवरी को अग्निवीर जीडी बांका
12 जनवरी को अग्निवीर जीडी खगड़िया
13 जनवरी को अग्निवीर जीडी भागलपुर
14 जनवरी को अग्निवीर जीडी मधेपुरा, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा और किशनगंज,
15 जनवरी को अग्निवीर जीडी बेगूसराय
16 जनवरी को अग्निवीर तकनीकी के 12 जिला और अग्निवीर टीडीएन 8 के 12 जिला
17 जनवरी अग्निवीर क्लर्क के 12 जिला,
17 जनवरी को अग्निवीर टीडीएन 10 के 12 जिला से जुड़े युवा पहुंचेंगे.
18 जनवरी रिजर्व डे रखा गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button