पटना

ट्रक के नीचे कर रहे थे काम…हाइवा ने मारी टक्कर, निकली चीखें; 5 लोगों की मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां गुरुवार की रात एक ट्रक को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद इस भीषण हादसे में ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद दो लोगों की घटना स्थल पर जबकि तीनों लोगों की मौत अस्पताल ले जाने और इलाज के दौरान हुई है. घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना गुरुवार रात 10.30 बजे की है

बताया जा रहा है कि रात 10.30 बजे ट्रक ड्राइवर खराब ट्रक को खड़ा कर तीन मैकेनिक के साथ उसे ठीक करने की कोशिश कर रहा था. चारो मिलकर ट्रक को जैक पर खड़ा कर अंदर घुस कर उससे गियर बॉक्स निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

मौके पर मच गई चीख पुकार

टक्कर लगने के बाद ट्रक के नीचे लगा जैक गिर गया और नीचे काम कर रहे तीन मैकेनिक और ड्राइवर दब गए. इस हादसे के वक्त वहां एक पान दुकानदार भी मौजूद था वह भी इसकी चपेट में आ गया. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. लोग भागे -भागे मौके पर पहुंचे. ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रानी तलाब थाने को दी.

तीन मृतकों की पहचान नहीं

घटना पटना के रानी तलाब थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर सैदाबाद गांव के पास हुआ है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को ट्रक के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.पुलिस बाकी तीन मृतकों की पहचान कर रही है. घटना के बारे में रानी तलाब SHO दुर्गेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर तीन मैकेनिक के साथ खराब ट्रक ठीक करवा रहा था. इस दौरान किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. तीन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इनकी पहचान की जा रही है.इसके साथ ही टक्कर मारने वाली गाड़ी ड्राइवर की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Back to top button