Bihar Crime: बिहार के शेखपुरा में दहेज की मांग के कारण नव विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. घटना शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय बाजार की है, जहां आरोप के अनुसार, ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर कुसुम को अपनी जान गंवानी पड़ी. हालांकि, हत्या है या आत्महत्या इस बिंदु की खुलासा होना बाकी है. मृतका की शादी एक साल से कुछ महीने अधिक हुए थे कि उसे जान गंवानी पड़ी. उसका चार महीने का पुत्र है जिसके सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया है.
बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय कुसुम की शादी 2 दिसंबर 2022 को शेखोपुर सराय बाजार निवासी संतोष के साथ हुई. मृतका का मायके नवादा जिला के बारसलीगंज थाना क्षेत्र के बेलधा गांव है, जिसकी शादी धूमधाम से की गई थी. अभी शादी की पहली वर्षगांठ खत्म हुई थी कि दहेज की मांग होने लगी. दहेज के नाम पर प्रताड़ना का दौर जारी रहा. इस बीच कुसुम ने एक चार महीना पहले एक पुत्र को भी जन्म दिया था. लेकिन, उसके बाद भी पति और पत्नी के बीच विवाद नहीं थमा. मृतका के भाई की मानें तो दहेज की लगातार डिमांड होने लगी. जब मृतका ने दहेज की राशि सहित अन्य सामान अपने मायके से मांगने पर इंकार किया तो प्रताड़ना शुरू हो गया. पति सास और ससुर द्वारा खाना पीना बंद कर दिया गया.
Reliance Jio से आगे निकला Airtel, नवंबर 2023 में जोड़े सबसे ज्यादा 4G/5G यूजर्स
बीती रात मृतका की जान चली गई. मौत का कारण आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन मृतका की भाई ने कहा कि मोबाइल पर फोन आया कि बहन की मौत हो गई. घटना की सूचना पर बहन की ससुराल पहुंची तो, अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. इसी बीच मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए मृतका कुसुम की शव को सदर अस्पताल लाया गया. मृतका के भाई के बयान पर पुलिस भी जांच शुरू कर दी है.
थानाध्यक्ष ने बताया की प्रथम दृष्टया में घटना आत्महत्या लगती है. गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की गई. बहरहाल, हत्या हो अथवा आत्महत्या, लेकिन चार महीने के पुत्र के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. इस बच्चा के सिर से मां की आंचल का साया हट गया है. बच्चा का जन्म लेने को लेकर भी कई सवाल खड़े होने की चर्चा हो रही है. अब पुलिस अनुसंधान के बाद ही घटना की पुष्टि हो सकेगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. मृतका का भाई ने कहा कि गला में रस्सी से बांधकर हत्या कर दी गयी है, जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है.
बिन दुल्हन लौटी बारात, रास्ते में चाचा की ले ली जान…शादी वाले घर में पसरा मातम