बिहार

होली से पहले बिहार पुलिस के एक्शन से हड़कंप! UP नंबर वाहनों की सख्ती से जांच, 48 तस्कर गिरफ्तार, 15 वाहन जब्त

गोपालगंज. होली से पहले गोपालगंज में शराब के खिलाफ पुलिस (Gopalganj Police) ने बड़ी कार्रवाई की है. विशेष अभियान में 48 शराब तस्कर, 15 वाहन और भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात (Gopalganj SP Swarn Prabhat), सदर एसडीपीओ संजीव कुमार, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार और मुख्यालय डीएसपी ज्योति कुमारी के साथ थानों की टीम ने कार्रवाई की है. होली से पहले हुई कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस कार्यालय से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार शराब के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है. इसमें यूपी से आनेवाली गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है और ब्रेथ एनालाइजर से नशेड़ियों की जांच हो रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में 543 लीटर देसी और 310 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. वहीं, 14 बाइक, एक मैजिक वाहन, दो मोबाइल, 6500 रुपए जुर्माना की राशि वसूली गयी.

वहीं, वारंट के मामले में तीन गिरफ्तारी हुई, जबकि कुर्की का एक मामला निष्पादित किया गया. पुलिस ने कुल 54 लोगों की गिरफ्तारी की है. इनमें से मांझा थाने के मधु सरेया का कुख्यात शराब सरगना दिलीप राम समेत 48 शराब तस्कर शामिल हैं.

पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. एसपी ने कहा कि शराब तस्करों को इलाके में पनाह नहीं दी जाएगी. शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने के लिए सभी थानों की पुलिस को निर्देश दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button